Love Status in Hindi

LOVE STATUS IN HINDI

Love Status Thumbnail MuskaanHindi

Love Status in Hindi | Love Status in Hindi for gf | Sad Love Status in Hindi

Are you searching for the Love Status? See here a beautiful collection of Cute Love Status and Quotes in Hindi. Also, here you can download high-quality Love status Images for WhatsApp, Facebook, and Instagram accounts and express your feelings towards them.

Yaad love status in hindi

 

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे, सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!

 

आज ऊँगली कटी याद कि ड़ोर से खींचा फिर से किसी ने तेरी ओर से…

 

मैंने तो देखा था बस एक नज़र की खातिर, क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम…

 

इश्क़ की मंज़िल पे कदम सोच के रखना, दरिया ए मोहब्बत के किनारे नहीं होते…

 

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर साथ देना, चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना

 

तेरी चाहत में हम रुसवा सरे बाजार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए…

 

ज़माने की दौलत कम पड़ जाये उसकी एक मुस्कान पर…

 

Love status in hindi Jazbaat

 

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,

मैं वो किताब हूं, जिसमें शब्दों कि जगह जज्बात लिखे हैं..

 

हमसे भुलाया ही नहीं जाता, एक मुख़लिस का प्यार;

लोग ज़िगर वाले हैं, जो रोज नया ‘महबूब’ बना लेते हैं।

LOVE STATUS IN HINDI FOR GF

Love Status cute Love Status in Hindi

 

हमें आपका साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,

बल्कि जब तक आप हमारे साथ है, तब तक ज़िंदगी चाहिए

 

कितने अनमोल होते हैं ये यादों के रिश्तें कोई याद ना भी करें, चाहत फिर भी रहती है

 

Love status in hindi adhurapan lonely

 

बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े, जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना !!

 

कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में, कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो !!

 

Aansu love status in hindi

 

मेरे कंधे पे कुछ यूँ गिरे तेरे आँसू, मेरी सस्ती सी कमीज़ आज अनमोल हो गई !!

 

छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज़ अपने आप से, सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं।

 

love status in hindi ishq waqt yaad

 

किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे…मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर संभाल रखा है।

 

जब भी तन्हाई में उनके बगैर जीने की बात आयी; उनसे हुई हर एक मुलाकात मेरी यादों में दौड़ आयी।

 

Love status Ijaazat taqdeer

 

इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें, सुना है तक़दीर लिखी जा रही है !!

 

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है, जिस मे बिता हुआ कल नज़र आता है,

बस यादें रह जाती है याद करने के लिए, और….वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है..

 

Ankhe Love Status in Hindi

इतना भी याद न आया करो कि रात भर सो ना सके,

वरना सुबह लाल आँखों की वजह पूछती है दुनिया।

 

तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है, चलो कोई तो है जिसने इतने हक से हमे धमकाया है !!

 

दुआ कौनसी थी हमें याद नही, बस इतना याद है की,

दो हथेलियाॅ जुड़ी थी, एक तेरी थी एक मेरी थी !!

 

ख़ुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर, मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया…