Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari In Hindi

sad shayari in hindi

अगर आपको sad shayari in Hindi चाहिए तो आईये आप सही जगह पर आये है हमने यहाँ पर Sad shayari लिस्ट करी है इसे आप कॉपी अपने Instagram Facebook, WhatsApp स्टेटस पर लगा सकते है.

जब कोई sad फील करता है तब वो sad shayari लिख कर स्टेटस पर लगता है अगर आप भी आज Sad फील कर रहे हो तो आपको यहाँ पर बहुत सारी Sad shayari in hindi मिलने वाली है Sad shayari, status, quotes आदि यहाँ पर मौजूद है जो आपका दिल हल्का करने मे मदद करेंगी.

Sad Shayari

Sad Shayari In Hindi

तुमने मुझे छोड़ दिया था कोई बात नहीं
अब तू देख मेरी कामयाबी.

 

सच्चा प्यार किया था तुमसे
लेकिन कोई बात नहीं
तू खुश रहे हमेशा यही दुआ है मेरी.

 

ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता.

 

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है.

 

चुप रहना मेरी ताकत है
कमजोरी नही
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं.

 

किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था.

Sad Shayari In Hindi

लगता था कि उनसे बिछड़े तो मर जाएंगे
कमाल का वहम था साहब!
बुखार तक नहीं आया.

 

प्यार में अक्सर ऐसा होता है
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है.

 

ज़िन्दगी रुला रही है
फ़िरभी हम हस रहे है.

 

तूने कभी समझा ही नहीं
वह एक धोखा ही तो था
तेरी झूठी मोहब्बत का.

 

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं.

Sad Shayari In Hindi

जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें.

 

परवाह नहीं मेरी
तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं
ये खबर क्यों रखते हो.

 

लापरवाही ही भली है साहब
परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं.

 

धोखा देने वाले को क्या सजा दूं
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले.

 

दर्द भरी रातों में है खोई सी बातें
आँसुओं से ही सजी है ये रातें.

 

अब नाराज नहीं होना है किसी से
बस नजर अंदाज करके जीना है.

Sad Shayari In Hindi

मेरे साथ रहकर भी वो किसी के करीब था
पता ना चला हमे कि वो कितना बेवफा था.

 

जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे.

 

शिकवा करूं भी तो करूं किस से
दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा.

 

मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए.

 

जख्म वहीं से मिले
जहां से मरहम की उम्मीद थी.

Sad Shayari In Hindi

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया.

 

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,
मैं दुनियां की किताबो से बेवफाई शब्द मिटा देता.

 

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे.

 

दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.

 

क्यूं ना बदलूं मैं तुम वही हो क्या
चलो माना मैं गलत हूं तुम सही हो क्या.

Sad Shayari In Hindi

‌तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी.

 

वो शख्स मेरे काफिले से बगावत कर गया
जंग जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी.

 

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त
बस तू दगाबाज ना निकलना.

 

दिल तो दुखता है मेरा तेरी तस्वीर देखकर
तेरी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को उजाड़ दिया.

 

हमे अपनो ने लूटा गैरो मे कहा दम था
मेरी किश्ती थी वही डूबी जहा पानी कम था.

 

कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.

Sad Shayari In Hindi

तेरी बातों में हमने प्यार देखा
हकीकत में सिर्फ धोखा देखा था.

 

वो मुझे छोड़कर खुश है 🥲 तो शिकायत क्यों
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा.

 

खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है.

 

लोट आया हु फिर से
अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के.

Sad Shayari In Hindi

दिल के अरमान आंसुओं में बह गए
हम वफ़ा करके भी बेवफ़ा बन गए.

 

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो.

 

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया.

 

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.

 

जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है.

Sad Shayari In Hindi

ऐसी बहुत सी बाते है जो
कैद है इस दिल मे सदा के लिए.

 

पता क्या था हमें होती क्या है शायरी
टूटे दिल लफ़्ज़ों से खेलना सिखा दिए.

 

जब तक मेरे दिल की धड़कन है
तब तक तुम्हारे लिए Hate है.

 

बात बस नजरिए की है
काफी अकेला हु या अकेला काफी हु.

Sad Shayari In Hindi

इश्क की नासमझी में हम
अपना सब कुछ गँवा बैठे
उन्हें खिलौने की जरूरत थी
और हम अपना दिल थमा बैठे.

 

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है.

 

वक्त आपको बता देता है कि
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे.

 

आंसुओं का कोई रंग नही होता
जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता.

Sad Shayari In Hindi

मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता.

 

जिसे हमने अपना समझा
उसने ही धोखा दिया
जिस पर किया भरोसा उसने ही दिल तोड़ दिया.

 

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं
जो कभी नही भरते बस इंसान उन्हे
छुपाने का हुनर सीख जाता है.

 

हसी आ जाती है अब तेरी बीती बातें
याद करके तू झूठ भी
कितनी सच्चाई से बोलता था.

 

बस यही दो मसले
जिंदगी भर ना हल हुए
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए.

Sad Shayari In Hindi

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है.

 

हर मोड़ पर मिल जाते हैं हमदर्द हजारों
शायद मेरी बस्ती में अदाकार बहुत हैं.

 

जब गिराने वाले अपने हो तो
संभलने में वक्त लग ही जाता है.

 

जिंदगी में जो खास होते हैं
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं.

 

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद.

 

झूठे प्यार का अंजाम क्या बताऊँ
जिसने दिल को तोड़ा वही याद आता है.

 

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं
यार भरोसा करो
एक दिन सब बदलते हैं.

 

इतना अनमोल तो नही
फिर भी हमारी कदर करना
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले.

Explore More..

Leave a Comment